कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में 281 छात्र कोरोना पॉजिटिव, बंद हुए कॉलेज – Polkhol

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में 281 छात्र कोरोना पॉजिटिव, बंद हुए कॉलेज

ब्यूरो: देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर खौफ़नाक रूप लेता जा रहा है, कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में 281 छात्रों कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कॉलेज प्रशासन के साथ राज्य में भी हडकंप मच गया है

तो वही कर्नाटक का यह एस.डी.एम मेडिकल कॉलेज पुरे उत्तरी कर्नाटक का मेडिकल हब मन जाता है साथ ही इस पुष्टि के बाद यह हॉस्पिटल कोरोना का हब बनता नज़र आ रहा है, इसी के साथ कॉलेज में नए एडमिशन पर रोक लगा दी गयी है और कॉलेज में आवागमन भी बाधित कर दिया गया है

यह खतरा तब और बढ़ जाता है और चिंता का विषय बनता है, जब कॉलेज प्रशासन का कहना है की कोरोना पॉजिटिव हुए सभी लोगो का पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है

वही अभी तक 113 पॉजिटिव सैंपल को स्ट्रैंड लाइफ साइंस, बंगलौर को जीनोम सिक्भेवेंसिंग के लिए भेजें जा चुके है और स्टेट कोमिसनर डी रणदीप के अनुसार 1 दिसम्बर तक इसके परिणाम भी सामने आ जायेगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *