कोतवाली पर खड़े-खड़े जंक खा रहे विभिन्न मामलों से जुड़े वाहनों का होगा शीघ्र निस्तारण, चलाया जा रहा एक माह विशेष अभियान – Polkhol

कोतवाली पर खड़े-खड़े जंक खा रहे विभिन्न मामलों से जुड़े वाहनों का होगा शीघ्र निस्तारण, चलाया जा रहा एक माह विशेष अभियान

देहरादून: उत्तराखंड के थाना कोतवाली में न जाने कितने ही वर्षो से जंग खा रहे वाहनों से निस्तारण का फैसला पुलिस प्रशासन ने ले लिया है, जिसके लिए पुलिस एक माह स्पेशल ऑपरेशन यानि अभियान चलाएगी |

तो वही पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिए 01 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत ऐसे वाहनों की विधिक प्रावधानों से नियमानुसार निलामी तथा सुपुर्दगी की कार्यवाही की जाएगी। थाना-कोतवाली के परिसर से ऐसे वाहनों के हटने से परिसर को साफ-सथुरा कराया जा सकेगा। अभियान में अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों/मालखाना मोहर्रिर को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *