डोईवाला: 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परेड ग्राउंड देहरादून में होने वाली विजय संकल्प रैली की तैयारी को लेकर भाजपा डोईवाला मण्डल व रानीपोखरी मण्डल द्वारा बैठके आयोजित की गई।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि देश के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी का देहरादून आगमन हो रहा हैंऔर वे यहां की अवाम को संबोधित करने जा रहे है। प्रधानमंत्री की रैली बहुत भव्य एवं ऐतिहासिक होगी लाखो कार्यकर्ता रैली में जुटेंगे इसकी व्यापक तैयारिया कर ली गई है। रैली में डोईवाला से एक हज़ार व रानीपोखरी से 700 से ज्यादा दुपहिया वाहन रैली में शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पुष्कर काला व विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समृद्धि एवं विकास की एक नई कहानी लिखी है। सिर्फ देश ही नही विदेशो में भी भारत का नाम रौशन किया है ।ये हमारा सौभाग्य है कि ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित हो रहे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के प्रति मोदी जी का विशेष लगाव रहा है उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं उन्हें पूर्ण विश्वास है इस बार भी प्रधानमंत्री उत्तराखंड के लोगों को अनेको सौगात देंगे।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल , पूर्व दर्जा धारी करण बोरा, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, राजेन्द्र मनवाल, अमित शाह, मण्डल महामन्त्री मनवर नेगी,पंकज शर्मा, प्रेम पुण्डीर,सुभाष रावत, प्रदीप नेगी,संदीप नेगी,ईश्वर रौथाण आशा सेमवाल,दिनेश सजवाण, विक्रम सिंह नेगी,ममता नयाल,सुषमा चौधरी, पूनम चौधरी,सुरेंद्र रावत, सुमित लोधी अभिषेक लोधी,शशि नेगी, आरती लेखेड़ा,स्वीटी,सरोज भंडारी, अल्पना प्रजापति,उधम सिंह सोलंकी,चंदन जायसवाल,ललित जायसवाल, पंवार,राममूर्ती,नितिन बर्थवाल, वेदप्रकाश कंडवाल,सुरेश सैनी, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।