सहारनपुर: ऐरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक समारोह में चैरिटी फ़ूड वैन “दाना पानी ” का फीता काटकर भव्य शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने किया ।
सहारनपुर क्लब में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, आईपीएस प्रीति यादव ने कहा कि संस्था द्वारा जो प्रयास किया गया है वह काबिले तारीफ है सभी लोगों को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए। समारोह में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, आईपीएस प्रीति यादव, योगेश दहिया, विश्वजीत पुंडीर ,विवेक गुप्ता ,असित सेन, सुधीर जोशी ,गोकर्ण दत्त शर्मा ने फीता काटकर दाना पानी फूड वैन का भव्य शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने कहा कि यह फ़ूड वैन प्रतिदिन जिला चिकित्सालय के बाहर 12:00 से 2:00 तक अपनी सर्विस देगी और इसके माध्यम से लोग सम्मान से अपना पेट भर सकेंगे । संस्था सचिव खेमचन्द सैनी ने कहा कि यह संस्था का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसकी आज भव्य शुरुआत कर दी गई है, हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इसमें सहयोग करेंगे और इस प्रयास को सफल बनाएंगे । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक ओसविंन टेरेंस व राहुल गुंदेव ने कहा कि संस्था लगातार अन्य प्रोजेक्ट भी लेकर आ रही है जो जल्दी शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर हरजीत सिंह, अमित ढींगरा, राजीव अरोड़ा , शीतल टंडन, निशि जैन, शुभम शर्मा, अजय सिंघल, बीड़ी शर्मा, सुरेंदर मोहन चावल, के अलावा संस्थापक ओसविंन टेरेंस, अध्यक्ष रश्मि टेरेंस, उपाध्यक्ष राहुल गुंदेव, सचिव खेमचंद सैनी, कोषाध्यक्ष शशांक जेमिनी, एडवाइजर जसपाल भट्टी, अधिराज गुलाटी, गगनदीप, आयुष जैन ,गीता चौहान ,ज्योति चौधरी ,उषा कपिल, पिया मौली उपस्थित रहे।