अजमेर: राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने केन्द्र सरकार से अजमेर पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र को क्रमोन्नत करने की मांग की है।
श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के तहत अजमेर की इस आवाज को सरकार तक पहुंचाया है। उन्होंने वर्तमान में संचालित अजमेर पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवाकेन्द्र को पूर्ण पासपोर्ट सेवाकेन्द्र में क्रमोन्नत करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अजमेर पासपोर्ट केन्द्र मुख्य डाकघर परिसर में पिछले हिस्से के कमरे में संचालित है जहां किसी तरह कि कोई सुविधा नहीं है , बाहर से आने वालों को ज्यादा दिक्कतें होती है। यह केंद्र चार मार्च 2018 से संचालित है और यहां वर्तमान में सर्वाधिक कार्य दबाव है ।
अजमेर में पूर्ण पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित किया जाता है तो अजमेर जिले सहित टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली संसदीय क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट बनवाने आदि में सुविधा मिल सकेगी ।
श्री चौधरी ने इस वित्त वर्ष में ही इस सेवा केन्द्र को क्रमोन्नत किये जाने भी मांग की।