चित्तौड़गढ़: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के जंगल में आज सुबह एक किशोरी का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार सुबह क्षेत्र के पाल घाटा स्थित जंगल में मवेशी चरा रहे लोगों ने एक पेड़ पर किशोरी का शव लटका मिलने की ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाया और मौके पर जमा ग्रामीणों ने उसकी पहचान करने पर परिजनों को मौके पर बुलाया गया।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री का विवाह नौ माह पूर्व ही क्षेत्र के ही हरीपुरा गांव में ही हुआ था और अभी वह हमारे साथ ही रह रही थी जो रात ग्यारह बजे तक घर ही थी लेकिन सुबह कमरे में नहीं मिलने पर तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर इधर उधर भी तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिली। परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।