दून में होने वाली रैली के दौरान पीएम मोदी 15728 करोड़ की 11 योजनाओं की रखेंगे आधारशिला – Polkhol

दून में होने वाली रैली के दौरान पीएम मोदी 15728 करोड़ की 11 योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली के दौरान 15728 करोड़ की 11 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें 8600 करोड़ की लागत का दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (इकोनामिक कारीडोर) भी शामिल है। इसके साथ ही वह राज्य में तैयार हो चुकी 2573 करोड़ की सात योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें व्यासी जलविद्युत परियोजना, आल वेदर रोड परियोजना के विभिन्न कार्य, स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री मुख्य हैं।

प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन चार दिसंबर को परेड मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इंटरनेट मीडिया में जानकारी साझा की गई कि रैली के दौरान प्रधानमंत्री 18 हजार करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री जिन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा मुख्य है। इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने पर दिल्ली से देहरादून की दूरी ढाई घंटे में तय हो सकेगी। इससे यहां आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। एक्सप्रेस-वे से अन्य क्षेत्र भी जुड़ेंगे।

प्रधानमंत्री इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

-120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (लागत 1777 करोड़)

-आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण (257.34 करोड़)

-आल वेदर रोड परियोजना में ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण (248.22 करोड़)

-आल वेदर रोड परियोजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार (107.68 करोड़)

-आल वेदर रोड परियोजना में साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार (75.9 करोड़)

-हिमालयन कल्चर सेंटर (67 करोड़)

-स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री देहरादून (40 करोड़)

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

-175 किमी लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (8600 करोड़)

-दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक जुड़ाव (2082 करोड़)

-हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी (1602 करोड़)

-लक्ष्मणझूला के निकट सेतु निर्माण (69.263 करोड़)

-देहरादून-पांवटा साहिब (1695 करोड़)

-नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का चौड़ीकरण (86 करोड़)

-बदरीनाथ धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (220 करोड़)

-गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (54 करोड़)

-हरिद्वार मेडिकल कालेज (538 करोड़)

-देहरादून में जलापूर्ति, सड़क व ड्रेनेज सिस्टम (724 करोड़)

-चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून (58 करोड़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *