बाली: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने गुरूवार को यवोन ली को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के साथ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गयीं जबकि किदाम्बी श्रीकांत को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।
सिंधू ने जहां अपने पहले ग्रुप ए चरण मैच में डेनमार्क की लिन क्रिस्टोफरसन को 21-14, 21-16 से हराया था और आज उन्होंने जर्मनी की यवोन ली को मात्र 31 मिनट में 21-10, 21-13 से पराजित कर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। सिंधू के ग्रुप में भारतीय खिलाड़ी और थाईलैंड की पोर्नपावी चोकुवांग ने अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि उनके बीच शुक्रवार को होने वाले मैच से ग्रुप की शीर्ष खिलाड़ी का फैसला होगा।
श्रीकांत ने पुरुष एकल के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव को 21-14, 21-16 से हराया था लेकिन गुरूवार को उन्हें थाईलैंड के कुनलावुत वितिदशार्ण ने 46 मिनट में 21-18, 21-7 से हराकर ग्रुप में पहली जीत हासिल की। श्रीकांत का कल मलेशिया के दूसरी सीड ली जी जिया से मुकाबला होगा जिससे इस ग्रुप के सेमीफाइनल में जाने वाले खिलाड़ियों का फैसला होगा।
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी को महिला युगल ग्रुप बी में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा जबकि सात्विक सैराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपनी विपक्षी को वाकओवर दे दिया।