बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की नरोरा पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को 315 बोर के तमंचे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि नरोरा थाना प्रभारी मोहम्मद असलम पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात में रोड चेकिंग अभियान में लगे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में वांछित चल रहा योगेश रामघाट रोड पर एक पुलिया पर बैठा है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर योगेश को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा कारतूस मिले हैं।
एसएसपी ने बताया कि योगेश शातिर किस्म का लुटेरा है। उसके विरुद्ध कई थानों में अपराधिक वाद दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को योगेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गंगाधाम सत्य पुरी नरोरा निवासी रविंद्र सिंह से 50 हजार रूपये की नकदी सोने चांदी के आभूषण ड्यूटी से पुलिस ने वारदात में शामिल योगेश के साथियों को लूटे गए माल वह एक कार के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन योगेश तभी से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। एसएसपी ने बताया कि योगेश को जेल भेज दिया है।