पूर्व राजपुर विधायक राजकुमार भी लगे रहे निर्धन सेवा में
देहरादून। कडा़के की ठंड में ठिठुर रहे लोंगों को कम्बल व जरूरत का सामान मुहैया करने में निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे एनजीओ ICYF जो लगातार पिछले 6 साल से लोगों के भलाई के काम पर लगा हुआ है और हर साल लोगों में राशन वितरण करना और कंबल वितरण करना कोविड- महामारी के समय लोगों के उत्थान के लिए काम करना इस तरह कई सारे काम पर भारतीय मसीह युवा संघ लगा हुआ है इसी कड़ी में बीती रात को 9:00 बजे से लेकर रात 2:00 बजे तक पूरे देहरादून शहर में चंद्रमणि से लेकर राजपुर तक कंबल वितरण का काम शुरू किया यह कड़ी आने वाले कुछ दिन तक चलती रहेगी संस्था के अध्यक्ष हेमंत गुरुंग ने कहा कि इस ठंड के मौसम में जो लोग रोड पर बिना कपड़ों के सो रहे हैं उनको हम कंबल देकर हम अपनी जिम्मेदारी को पूरी करने में लगे हुए हैं और इस जिम्मेदारी को हम हमारे पास बहुत होने के कारण से नहीं लेकिन हम अपने मन से अपने मन की संतुष्टि के लिए इस काम को हम कर रहे हैं और यह कड़ी आगे चलती रहेगी और इस कड़ी में हम लोग इस साल को हम इस कंबल वितरण में हम लोग 600 सौ से ज्यादा लोगों को हम कंबल देने का हमारा इरादा है और राजपुर के पूर्व विधायक राजकुमार जी ने कहा यह एक महान काम है जो आप की संस्था बड़ी जिम्मेदारी के साथ इस काम को कर रही है मे आप को बधाई देता हूं और कर्नल संजय वाशिंगटन ने कहा कि हम अपने समाज की जिम्मेदारी को पूरी कर रहे हैं इस परोपकारी अभियान में मुख्य रूप में संघ का अध्यक्ष रेवरन हेमंत गुरुंग, पास्टर एसoबीo सही, पास्टर रोशन, कर्नल संजय वॉशिंगटन, पास्टर नीरज, तिलक कुकरेजा, पास्टर आशीष खंडेलवाल, राहुल, आदर्श, जाबेस, सुरभि, अमन, इशिका और वीवी थापा आदि उपस्थित रहे।