डोईवाला: केंद्र सरकार द्वारा गरीब व बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की योजना चलाई गई है। जिसे प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता है। पर ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट के चांडी प्लांटेशन के लगभग 40 परिवारों को आवास योजना के तहत अनुदान राशि की पहली किस्त उनके खातों में दे दी गयी है। ओर वर्तमान में यह लोग वन विभाग द्वारा दी गयी भूमि में निवास कर रहे हैं। ओर इसी स्थान पर ब्लॉक के अधिकारी द्वारा आवास के लिऐ जिओ टैग भी कर दिया गया है। पर अब ब्लॉक प्रशासन द्वारा इस भूमि पर आवास बनाये जाने के लिए वन विभाग की एनओसी की मांग की जा रही है। जिससे नाराज ग्रामीण आज माजरी ग्रांट के उप प्रधान रामचंद्र के नेतृत्व में डोईवाला ब्लॉक पहुंचे, ओर पहले से ही रह रहे स्थान पर मकान बनाये जाने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की, ओर डोईवाला एसडीएम को ज्ञापन शोंपा। वहीं ग्रामीणों ने तीन दिन के अंदर मांगे माने जाने का अल्टीमेटम देते हुवे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। ओर कहा कि पिछली कइ पंचायतों में इस भूमि पर आवास योजना के तहत मकान बनाएं गए हैं, पर अब ब्लॉक प्रशासन इस भूमि पर आवास बनाने की अनुमिति देने से इनकार कर रहा है। जो कि गरीबो से खिलावाड़ है।