पुलिस की वर्दी पहन कर नोट तिगुने करने का झांसा देने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार – Polkhol

पुलिस की वर्दी पहन कर नोट तिगुने करने का झांसा देने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

श्रीगंगानगर: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहन कर नोट तिगुने करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये चार आरोपियों को इनोवा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि भादरा थाना क्षेत्र में आदमपुर रोड पर कल देर शाम को इनोवा गाड़ी में सवार बलराज सिंह बाल्मीकि (45), अक्षय बाल्मीकि (20), नरेश बाल्मीकि (26) निवासी जाडोली खुर्द, थाना भूना जिला फतेहाबाद और भूरासिंह रायसिख (41) निवासी कीर्ति नगर कंगनपुर रोड सिरसा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। इनमें अक्षय कुमार ने हरियाणा पुलिस के एएसआई की तथा नरेश ने सिपाही की वर्दी पहनी हुई थी। इस गिरोह की पुलिस को 10 दिनों से तलाश थी।
उन्होंने बताया कि भादरा के वार्ड नंबर 38 निवासी मांगीलाल सैनी (52) ने चार दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बलराज बाल्मीकि, अक्षय बाल्मीकि, भूरासिंह, नरेश तथा दो अन्य व्यक्तियों पर धोखा देकर दो लाख रुपए ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। मांगीलाल ने बताया कि यह लोग 25 नवंबर को उसके पास आए और कहा कि वह दो लाख के बदले छह लाख देंगे। तब इनमें से दो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में थे। यह लोग उस दिन वापस चले गए, लेकिन दो-तीन दिन बाद फिर से आए। दो लाख रुपए लेकर चार लाख देकर चले गए। इनके जाने के बाद रुपयों को देखा तो नोटों की गड्डियों में ऊपर नीचे एक एक असली नोट था। बीच में सफेद कागज थे।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज कर इस गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। कल शाम को इस गिरोह के फिर से भादरा क्षेत्र में आने का पता चला तो आदमपुर रोड पर नाकाबंदी कर काबू कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *