श्रीनगर: श्रीनगर में आप नेता कर्नल कोठियाल ने जनता से कई वाडे किये साथ दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को भी विकसित करने की बात कही, उन्होंने कहा- आज दिल्ली में प्राईवेट स्कूलों के बच्चे सरकारी स्कूलों में निशुल्क पढ़ते हैं ,वहां के बच्चों को मंहगी से महंगी कोचिंग मुफ्त दी जाती है तो क्या आप पार्टी खराब है। दिल्ली में अगर स्वास्थय पर 80 से 90 लाख रुप्ये खर्च होते हैं तो वहां भी सारा खर्च सरकार उठाती है। अब जनता बताए कि क्या ऐसी पार्टी खराब है जो जनता के हितो के इतने काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां धर्म की राजनीति करती हैं लेकिन हम काम की राजनीति करते हैं। उन्हेांने कहा कि अब भविष्य देखना मुश्किल हो चुका है। 21 साल के इस राज्य को पाने के लिए कई कुर्बानियां दी गई। लेकिन आज तक यहां के लोगों के सपने साकार नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि लोग मुझे कहते हैं कि आप राजनेता नहीं लेकिन मैंने काफी सोच समझकर यह निर्णय लिया। मैं अपनी मां के कहने पर समाजसेवा में रहते हुए उत्तराखंड के विकास के लिए राजनीति में आया।
नशे की ओर बढ रहे हैं युवा : कर्नल कोठियाल
उन्होंने कहा,आज इस सरकार ने क्या किया । आज यहां के युवा नशे की ओर बढ रहे हैं। इसलिए मैंने प्रदेश की तरक्की को देखते हुए आप पार्टी का दामन थामा। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का वक्त आ चुका है। अब नेता आपके पास आकर गिडगिडाएंगे और कहेंगे कि मुझसे गलती हो गई। लेकिन अब की बार मुझे वोट दो मैं काम करुंगा। लेकिन अब जनता को ऐसे नेताअेां से बचना है। ये नेता आपको अपनी बातों में फंसाएंगे। अब दल बदल करने वाले नेता अलग अलग बहाने लेकर जनता के पास आएंगे और आपके सामने आंसू गिराएंगे। दोनों ही दलों के नेताओ का यही हाल है। उन्हेांने कहा कि यहां गढवाल और कुंमाउ रेजिमेंट हैं । यहां 21 सालों में 11 मुख्यमंत्री बने,हिमाचल में 40 साल 6 मुख्यमंत्री,दिल्ली में 9 साल में 1 मुख्यमंत्री । उन्होंने कहा,बीजेपी ने पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत शून्य काम के सीएम थे, तीरथ रावत बिना विजन के सीएम बने जबकि अगले मुख्यमंत्री सिर्फ हवा हवाई घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने 22 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात उन्होंने कही लेकिन किसी को रोजगार उन्हेांने नहीं दिया। अब आचार संहिता लगने वाली है।
उन्हेांने कहा कि मोदी जी उत्तराखंड आए और 1 लाख लोगों को इकटठा करने की बात हुई। बीजेपी ने कई हथकंडे अपनाए और यूपी हरियाणा से भी लोगों को बुलाया। लेकिन रैली के दौरान क्या हुआ मोदी जी ने 2014 की स्पीच को फिर से यथावत कह डाला। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कई जुमले सुनाए थे लेकिन आज सडक की हालत आप खुद देख लें। उनकी बातें सुनकर जनता भी बोर हो गई और लोग मोदी जी के सामने ही वापस जाने लगे और मोदी जी का कैंपेन फेल हो गया।