श्रीनगर: आज आप की रोजगार गारंटी यात्रा आज श्रीनगर विधानसभा पहुंची जहां पौडी चुंगी पहुंचते ही कर्नल कोठियाल का स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया । उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद आप पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा पौडी चुंगी से शुरु हुई जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे। हर ओर तिरंगे और आप कार्यकर्ताओं को देखकर पूरा इलाका आप मयी नजर आ रहा था। यहां से आप की रोजगार गांरटी यात्रा का रथ बढता हुआ श्रीनगर में ऋषिकेश बस स्टैंड पहुंचा। यहां भी स्थानीय जनता का अपार समर्थन कर्नल कोठियाल को मिलता नजर आया। यहां सैकडों बाईकों के साथ ये रथ निकला। जब यात्रा का आगाज हुआ तो पूरे बाजार में मौजूद लोगों ने इस यात्रा को अपना अपार समर्थन दिया।
पैदल यात्रा में मौजूद सैकड़ों लोगों ने दिया रोजगार गारंटी यात्रा को अपना समर्थन
ऋषिकेश बस स्टैंड पहुंचने के बाद आप की पैदल यात्रा काला रोड,गणेश विहार और वीर चंद्र सिंह गढवाली मार्ग होते हुए गोला बाजार में निकली जिसमें कर्नल कोठियाल के साथ संगठन मंत्री गजेन्द्र चौहान, आप नेता संजय बिष्ट, देवकांत देवराडी, राम प्रकाश, दिव्यांशु बहुगुणा और हजारों युवा कर्नल की पैदल यात्रा में मौजूद रहे। कर्नल कोठियाल को और आप की इस पैदल यात्रा में मौजूद स्थानीय युवाओं ,महिलाओं की भीड से यह अंदाजा हो गया था कि अब जनता बदलाव चाहती है और अब जल्द ही आप पार्टी नए विकल्प के रुप में आने वाले चुनावों में सरकार बनाएगी। इस यात्रा के दौरान लोग अपने छतों से बाहर निकलकर कर्नल कोठियाल को जहां हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे वहीं कर्नल कोठियाल ने इस दौरान राह चलते लोगों और दुकानदारों से भी शिष्टाचार भेंट की और जनता का इस दौरान उन्हें अपार समर्थन और प्रेम मिलता नजर आ रहा था। यहां से यह भव्य यात्रा गोला चैक पहुंची जहां कर्नल कोठियाल के पहुंचने पर लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया और इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया।
कर्नल कोठियाल ने ली चुटकी कहा,मंत्रीजी का एप हुआ फेल: कर्नल कोठियाल
उन्होंने कहा कि यहां से कई मंत्री रहे हैं ,यहां के नेता और कैबिनेट मंत्री की एक उपलब्धि है। एक एप लेकर आए जिससे बटन दबाते ही बारिश हो जाएगी। एक ऐप जिससे आप की रैली खराब हो जाएगी लेकिन अफसोस कि मंत्री जी का एप आज फेल हो गया। मंत्री जी को ट्रेनिंग की बहुत ज्यादा जरुरत है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मुझे बताया कि आपने ,आप पार्टी को क्यों चुना लेकिन एक अच्छी राजनीतिक पार्टी वही है ,जो बढिया विकास करती है। आज यहां एनआईटी पर सरकार फैसला नहीं कर पा रही है। यहां के बेस अस्पताल में लोगों को सुविधाएं नहीं मिलती और उन्हें देहरादून जाना पडता है। यहां की नदियों से बनने वाली बिजली बाहर के राज्यों में जाती है ,लेकिन क्या यहां के लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है। लेकिन यहां बिजली तो दूर यहां के लोगों के बिल भी बढे हुए आते हैं। उन्हेांने कहा कि यहां के युवा हर तरह से फिट हैं । यहां के युवा पढे लिखे हैं,लेकिन आज युवा को यह नहीं मालूम कि उन्हें रोजगार मिल पाएगा या नहीं। क्या ये है अच्छी पार्टी। आज दोनों ही दलों को सालों हो गए लेकिन उत्तराखंड के लोगो का हित नहीं कर पाई क्या ऐसी होती है अच्छी पार्टी ।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी का उदय हुए 9 साल हुए हैं और आप पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी हे। दिल्ली में विकास के कई काम हुए हैं जबकि दिल्ली सरकार के पास कई हक उनके अपने पास नहीं है। उन्हें हर बात पर केन्द्र पर निर्भर रहना पडता है लेकिन इसके बावजूद भी वहां विकास हुआ है। वहां के अस्पताल ,स्कूल सब बदल चुके हैं। दिल्ली के सरकार स्कूलों की दशा सुधर चुकी हे। वहां के सरकारी स्कूलों के बच्चे नीट का एक्जाम पास करते हैं। क्या उत्तराखंड में ऐसा है।