भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गयी है।

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 141 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 0.2 फीसदी है।
गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन के पात्र सभी लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने के लिए आज प्रदेश में दूसरी डोज के लिए ‘एमपी वैक्सीनेशन महाअभियान’ चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से अपील है कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं।