डोईवाला: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड से मुक्त कराने को लेकर यूकेडी लंबे समय से अस्पताल के बाहर आंदोलन कर रही है। कई दिनों से यूकेडी के केंद्र पाल तोपवाल और 90 वर्षीय गिरधारी लाल आमरण अनशन पर बैठे थे। जो कि जिला प्रशासन के लिए अब गले की हड्डी बन चुके थे।
आपको बता दे देर रात प्रशासन की टीम धरना स्थल पर पहुंची, और आमरण अनशन पर बैठे दोनो नेताओं को उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसका यूकेडी ने डोईवाला हॉस्पिटल के बाहर धरना स्थल पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला अस्पताल को पीपीपी मोड से जल्द मुक्त नहीं किया गया तो यूकेडी चक्का जाम करने को बाध्य होगी। वहीं देहरादून से पहुंचे अपना परिवार सामाजिक संगठन ने भी यूकेडी के धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। और उन्होंने जनहित की आवाज़ उठाने की बात कही।