सीएम पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट ने किया था पत्र जारी
देहरादून। सीएम के पीआरओ नंदन सिंह के द्वारा एसएसपी बागेश्वर को ट्रकों के चालान निरस्त किये जाने से आये भूचाल का परिणाम यह हुआ कि अब सीएम के सभी पीआर ओ, ओएसडी और कोआर्डीनेटरों के द्वारा लेटरहेड व पत्र और आदेश निर्देश जारी किये जाने पर लाॅक लगा दिया गया है।
ज्ञात हो कि आज मुख्यमंत्री दफ्तर में तैनात पीआरओ द्वारा वाहनों के चालान माफ किये जाने सम्बन्धी पत्र वायरल होने के बाद जहाँ सीएम पुष्कर सिंह धामी की नाराजगी के बाद पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट को हटा दिया गया है। वहीं अब अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आंनद वर्धन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब सीएम दफ्तर में तैनात कोई भी ओएसडी,पीआरओ अथवा कॉर्डिनेटर न तो कोई लेटर हेड का इस्तेमाल करेगा न ही सिग्नेचर का इस्तेमाल करते हुए पत्र जारी करेगा।