बाजपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल – Polkhol

बाजपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बाजपुर: कोसी खनन क्षेत्र प्रधान घाट के पास अवैध खनन लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकी इंचार्ज ने सीएचसी में ले जाकर उसे भर्ती कराया, तो वही पीड़ित परिवार ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर अभिन्न वसूली के आरोप लगाए। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।

आपको बता दे उझानी जंगल दूली निवासी हरदीप सिंह 20 वर्षीय पुत्र सेवा सिंह, केलाखेड़ा निवासी प्रीत सिंह 19 वर्षीय पुत्र जरनैल सिंह कोसी पार से अपने खेत से बाइक पर आ रहे थे प्रधान घाट के पास अवैध खनन लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस को देख कर अंधाधुंध भगा रहा था ट्रैक्टर ट्रॉली चपेट में आने से बाइक सवार हरदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई।जबकि दूसरा प्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें वन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्रीत सिंह की हालत को गंभीर देखते हैं वह हायर सेंटर रेफर कर दिया।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटनास्थल पर भी जमकर हंगामा हुआ वहां पर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह दोराहा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल ने पीड़ितों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।सूचना मिलने पर एसएसआई राहुल राठी एसआई बिजी गोस्वामी एसआई दिनेश परिहार फोर्स के साथ सीएचसी में पहुंच गए। मृतक के पिता सेवा सिंह भाई स्वर्ण सिंह, सुखवंत सिंह ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मृतक का भाई सुखवंत सिंह पुत्र सेवा सिंह ने ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।जिसपर तत्काल प्रभाव से कोतवाल रमेश तनवार ने ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा संख्या 289,304,338,337 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *