खरगोन/मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद कस्बे में एक आभूषण बनाने वाले कारीगर की घर जाने के दौरान हत्या कर उसके पास से आभूषण व सोने से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि कल रात्रि 38 वर्षीय आभूषण बनाने वाला कारीगर इबादुल्ला हक अपनी दुकान से 200 मीटर दूर मिर्जा मोहल्ला में स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान दुपहिया वाहन पर सवार दो बदमाशों ने उसके वाहन को टक्कर मारी और उसे गिरा कर विवाद किया। इसके बाद उन्होंने कारीगर के सीने पर दो गोली मारी और बने हुए आभूषण तथा ठोस सोने से भरा बैग और उसका पर्स लेकर फरार हो गए।
दुकान बंद कर कर घर लौट रहे उसके बड़े भाई शेख शमशुल हक ने इमादुल्ला को घायल अवस्था में देखा और लोगों की मदद से पहले निजी और उसके बाद सिविल अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मूलतः पश्चिम बंगाल के कोलकाता क्षेत्र का निवासी कारीगर अपने भाई के साथ कुछ वर्ष पहले यहां आ गया था और सराफा व्यापारियों से सोना चांदी लेकर आभूषण बनाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि लूटे गए बैग में कितनी राशि के आभूषण व ठोस स्वर्ण रखा था।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी घटना की सूचना मिलते ही सनावद पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देख कर पुलिस अधिकारियों को फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।