देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस स्मार्टनेस की ओर बढ़ रही है।इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का 13 और 14 दिसम्बर को सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि अन्य क्राइम से ज्यादा साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है जिसके लिए विशेष हाईटेक तकनीकी की आवश्यकता है। ताकि साइबर क्राइम से बचा जा सके। इस के साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि IIT के साथ उत्तराखंड पुलिस के IT प्रभाग के कार्मिकों को संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका पूरा खर्च सरकार करेगी। जिससे उत्तराखंड पुलिस का आईटी विभाग को और भी ससक्त किया जा सके। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव को पुलिस के कार्यों में आने वाली समस्याओं से भी रूबरू कराया। उन्होंने ये भी बताया कि राज्य में पुसिल सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस स्मार्ट होने के साथ-साथ मॉडर्न और टेक्निकल तरीके से कार्य कर रही है।