मुंबई: महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जिसने कोरोना टीकाकरण के लिए सुदूर गांव जव्हार में आधुनिक तकनीक ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए टीका पहुंचाया।
मुंबई से सटे पालघर जिले के आदिवासी बहुल जव्हार इलाके में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीका ‘कोविडशील्ड’ की 300 खुराक ड्रोन के जरिए पहुंचायी। इस केन्द्र में 304 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए हुए कहा कि मौके पर पहुंचने में शहर से कम से कम एक घंटे का समय लगता है लेकिन ड्रोन नौ मिनट में पहुंच गया। ड्रोन के कारण हमने समय और ऊर्जा बचाया तथा लोगों का टीकाकरण भी किया।
ठाकरे ने कहा कि अगर अपना काम समर्पण और ऊर्जा के साथ जारी रखा जाए तो दूरस्थ क्षेत्र के लोगों की मदद कर सकती है और पूरे राज्य में चिकित्सा सेवा प्रदान करने में सक्षम हुआ जा सकेगा।