चेन्नई: चेन्नई के तांबरम वायु सेना स्टेशन के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर स्कूल से शुक्रवार को 54 अधिकारियों ने क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कोर्स (क्यूएफआईसी) पूरा करने के बाद स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
स्नातक उपाधि प्राप्त अधिकारियों में चार अधिकारी मित्र देशों के भी शामिल हैं। सभी अधिकारियों ने फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण संख्या 151 से पांच महीने की कठीन प्रशिक्षण के बाद यह उपाधि प्राप्त की।
सफल हुये अधिकारियों में भारतीय वायु सेना के 41, भारतीय नौसेना के पांच और दो-दो अधिकारी भारतीय सेना तथा कोस्ट गार्ड से शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें बंगलादेश वायु सेना से दो, नेपाल सेना से एक और जिमब्बावे वायु सेना से एक अधिकारी को शामिल किया गया है।
प्रशिक्षण कमान के वरिष्ठ वायु कर्मचारी अधिकारी एयर मार्शल बी चंद्रा शेखर ने समापन समारोह की अध्यक्षता की।