हैदराबाद: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तरी राज्यों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के बाद दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनआरआई विवाह से संबंधित मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की है।
शर्मा ने महिलाओं की तरफ से सामना किए जाने वाले कानूनी मुद्दों पर जागरूकता के विषय पर शुक्रवार को यहां आयोजित सम्मेलन में कहा कि एनआरआई विवाह से संबंधित 5,858 मामले दर्ज किए गए है। सम्मेलन का आयोजन एनसीडब्ल्यू और तेलंगाना पुलिस के महिला सुरक्षा प्रभाग ने संयुक्त रूप से किया।
शर्मा ने कहा कि इन मामलों को सुलझाने के लिए हमारे देश में विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय करने में विभिन्न देशों की कई एजेंसियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के घरेलू अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए महिलाओं, खासकर शादी के लिए तैयार युवा महिलाओं को प्रेरित करने की जरूरत है।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने इस दिशा में देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक कुशलता से काम करने को लेकर तेलंगाना पुलिस की सराहना भी की।