अगले दस दिनों में चार बार उप्र आयेंगे मोदी – Polkhol

अगले दस दिनों में चार बार उप्र आयेंगे मोदी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में तमाम महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का आगाज करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिसंबर में प्रदेश के एक के बाद एक, ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं।

इस कड़ी में आगामी 18 से 28 दिसंबर के बीच प्रधानमंत्री मोदी अगले दस दिनों में चार बार उत्तर प्रदेश आयेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के उत्तर प्रदेश में संभावित कार्यक्रम के मुताबिक कल यानि 18 दिसंबर को वह शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे। लगभग 36 हजार करोड़ रूपये की लागत वाला यह प्रदेश का अब तक का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा।

इसके बाद 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज जाने का कार्यक्रम है। जहां वह लगभग दो लाख महिला कर्मचारियों के एक कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।
इसके बाद प्रदेश में उनका अगला पड़ाव अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी होगा। मोदी 23 दिसंबर को वाराणसी में अमूल डेयरी के दूध सयंत्र का शिलान्यास करने सहित अन्य विकास याेजनाओं की घाेषणा करेंगे।
गौरतलब है कि इस महीने 13 दिसंबर को भी मोदी ने वाराणसी में दो दिवसीय प्रवास के दौरान नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण किया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसंबर को कानपुर जायेंगे। कानपुर में उनकी प्रस्तावित यात्रा का मकसद ‘कानपुर मेट्रो’ का लोकार्पण करना है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के आगामी चार दौरों को मिलाकर इस माह छह दौरे हो जायेंगे। इससे पहले 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के अलावा उन्हाेंने सात दिसंबर को गोरखपुर में उर्वरक सयंत्र और एम्स का उद्घाटन किया था। इस बीच मोदी ने 11 दिसंबर को बलरामपुर में पांच दशक पुरानी सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया था। हालांकि मोदी का 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) के 116वें स्थापना दिवस के अवसर आयोजित दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करने का कार्यक्रम था। लेकिन कतिपय कारणों से उनके इस कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका।

वहीं, पिछले महीने नवंबर में भी मोदी ने उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र का दौरा करते हुये 19 नवंबर को झांसी में रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का उद्घाटन किया था। इसके बाद उन्होंने लखनऊ में दो दिन के प्रवास के दौरान सभी राज्यों के पुलिस महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *