नई दिल्ली: कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा में आज गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र के इस्तीफे की मांग को लेकर भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कई विपक्षी सदस्य गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की।
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान सख़्त लहजे में कहा कि लोकसभा की किसी भी सम्पत्ति का अगर नुक़सान होता है तो उसके लिए सदस्य स्वयं ज़िम्मेदार होंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल बहुत महत्त्वपूर्ण होता है इसलिए सभी सदस्य अपने अपने स्थान पर चले जाएं और सदन को चलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नारेबाज़ी और तख़्तियाँ लहराने की नई परम्परा की शुरुआत हो रही है यह सही नहीं है। इसी बीच मिश्र के इस्तीफ़े की माँग पर हंगामा बढ़ने लगा और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।