काशीपुर: आप नेता बाली ने कहा कि हम जनता को बता दें कि ये विपक्षी दल क्यों नए जिले बनाने के खिलाफ हैं। बीजेपी, कांग्रेस दोनों ने चुनावी घोषणा में यहां के लोगों के साथ समय समय पर खिलवाड़ करते हुए नए जिले की बात की ओर अब भी कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में ये नए जिले के नाम पर जनता को गुमराह करते आए हैं। चाहे पूर्व सीएम हरीश रावत हो या पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक के समय हुई जिलों की घोषणा हो।
जनता इन दोनों दलों की हकीकत को जानती है और पिछले 21 सालों में इन राजनीतिक दलों का असली चेहरा देख चुकी है। जनता ये भी जानती है कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनते ही 30 दिन में 6 नए जिले बनाए जाएंगे और जनता को पूरा विश्वास है, नए जिले सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ही बना सकते हैं। हम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हैं जो उन्होंने आप की सरकार बनते ही 30 दिन के अंदर 6 नए जिले बनाने की घोषणा की। पूरा देश जानता है केजरीवाल जो घोषणा करते हैं वो पूरी होती है, इसलिए हमारी लंबी समय से जिला बनाने की मांग को पूरा करना है तो पूरे उत्तराखंड वासियों को एकजुट होकर झाड़ू को लाना होगा। बीजेपी, कांग्रेस की 21 साल के नकारेपन पर अब सबको मिलकर झाड़ू फेरना होगा और तभी नए जिले के सपने को पूरा कर सकेंगे ।
बाली ने कहा कि करीब सवा वर्ष पूर्व वह कुछ पत्रकार मित्रों से जिले के मुद्दे पर विपक्षी दलों के रवैए पर बात कर रहे थे कि इन्होंने जिला नहीं बनाया और झूठे वायदे करते हैं । इन्होंने समझ लिया है कि घोषणा कर दो बाद में कौन बनाएगा जिला । मेरे उस बयान को तोड़ मरोड़ कर अब विरोधी लोग जो दुष्प्रचार कर रहे हैं वह निंदनीय हैं, और मैं वादा करता हूं कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो 6 जिलों सहित काशीपुर अवश्य जिला बनेगा।