उदयपुर: राजस्थान में राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर की सर्किट बेंच जिले में अब प्रत्येक माह में दो सप्ताह लगेगी।
सर्किट बेंच में राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य सुरेंद्र कुमार जैन एवं सदस्य रामफूल गुर्जर द्वारा 29 मामलों में से 6 मामले में नए दर्ज किए गए एवं तीन में आपसी राजीनामा के बाद निस्तारित कर उपभोक्ताओं को राहत दी।
सदस्य रामफूल गुर्जर ने बताया कि जिला उपभोक्ता आयोग से प्राप्त विभिन्न प्रकरणों में से 20 प्रकरण खारिज किए गए। उन्होंने बताया कि जिले के साथ-साथ चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों के प्रकरणों की भी सुनवाई अब 15 दिन तक करके उपभोक्ताओं के विभिन्न मामलों का निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दूसरे सप्ताह में 20 से 24 दिसंबर तक लगातार सुनवाई की जाएगी। सुनवाई के दौरान इन मामलों में भारत सरकार के विभिन्न विभाग जैसे पासपोर्ट, पोस्ट ऑफिस, दूरसंचार, बैंक, बीमा एवं आम जनता से जुड़े अन्य विभाग तथा राज्य सरकार के बिजली, पानी, चिकित्सा, कृषि, सहकारिता, विभिन्न परिवहन सेवाएं, शॉपिंग मॉल आदि मामले सामने आए।