अयोध्या में 22 जनवरी से होगा एनयूजेआई का दो दिवसीय अधिवेशन – Polkhol

अयोध्या में 22 जनवरी से होगा एनयूजेआई का दो दिवसीय अधिवेशन

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को आयोजित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की राष्ट्रीय परिषद के दो दिवसीय अधिवेशन में देश भर के 500 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे।

दारूलसफा में स्थित उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के मुख्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में अयोध्या जिला इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन के आयोजन का आमंत्रण दिया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा.अरविन्द सिंह, उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष रतन दीक्षित, प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव आदि उपस्थित थे। अयोध्या जिला इकाई को आमंत्रण को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

रास बिहारी ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में मीडिया से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा। अधिवेशन में देशभर से 500 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। बैठक में उपजा के चुनाव कराने के लिए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा.अरविन्द सिंह को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है। दो सहायक चुनाव अधिकारी भी बाद में तय किए जाएंगे। संगठन में एकजुटता के लिए एक समिति का गठन भी जल्दी किया जाएगा।

बैठक में फैसला किया गया कि उपजा के संगठनात्मक चुनाव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कराए जांएगे। इस दौरान संगठन को सक्रिय करने के लिए प्रमुख वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *