अहमदाबाद: गुजरात में जखौ तट के निकट तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) और राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका और इसके चालक दल के छह सदस्यों को पकड़ कर उनके क़ब्ज़े से क़रीब 400 करोड़ रुपए क़ीमत की 77 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

ज्ञातव्य है कि गुजरात तट के ज़रिए तस्करी किए गए 30 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ पिछले क़रीब तीन चार साल में ज़ब्त किए जा चुके हैं।
कोस्ट गार्ड सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अल हुसैनी नाम की इस पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया। पकड़े गए छह पाकिस्तानियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि इस साल ही राज्य के तटीय इलाक़ों से 3200 किलो से अधिक की हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। इसमें अफ़ग़ानिस्तान से ईरान के रास्ते दो कंटेनर में भेजी गयी 21000 करोड़ की हेरोइन भी शामिल है जो गत सितंबर माह में मुंद्रा बंदरगाह से ज़ब्त की गयी थी।