गुरदासपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक इलाके में बसंतर चौकी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
बीएसएफ सूत्रों मुताबिक आज तड़के घुसपैठिया जब सीमा पर लगी कंटीली बाड़ को पार करने कोशिश कर रहा था, उस समय सीमा पर सतर्क जवानों ने घुसपैठिये को ललकारा और गोली मार दी गई। इसी तरह डेरा बाबा नानक इलाके में बसंतर चौकी के पास भी एक ड्रोन देखा गया। इस बीच, बीएसएफ कर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया कि कहीं ड्रोन ने कोई आपत्तिजनक सामान या हथियार तो नहीं गिराया।
इससे पहले सोमवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास डेरा बाबा नानक इलाके में एक पाकिस्तानी युवक को पकड़ा गया था। बीएसएफ ने युवक के पास से एक मोबाइल फोन और पाकिस्तानी करेंसी बरामद की थी। रविवार रात बीएसएफ ने राज्य के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा था। ड्रोन पाकिस्तान की ओर से गुरदासपुर में कसोवाल सीमा चौकी से आ रहा था। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को देखा और उस पर पांच राउंड गोली चलायी। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया।