वडोदरा की दो ट्रेनों में जुडेंगे सेकेंड क्‍लास सीटिंग कोच – Polkhol

वडोदरा की दो ट्रेनों में जुडेंगे सेकेंड क्‍लास सीटिंग कोच

वडोदरा:    वलसाड-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सीटिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपर्युक्त ट्रेनों में अतिरिक्त आठ सेकेंड क्‍लास सीटिंग कोच स्थायी रूप से जोड़े गए हैं। तदनुसार इन दो ट्रेनों की संशोधित संरचना इस प्रकार है। एसी चेयर कार के 2 कोच, चेयर कार के 8 कोच और सेकंड क्लास सीटिंग के 10 कोच।
यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी और उनकी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 12929/12930 वलसाड-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 22959/22960 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अतिरिक्त सेकेंड क्‍लास सीटिंग कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 12929/12930 वलसाड-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस संशोधित संरचना के साथ वलसाड से 25 दिसंबर से और वडोदरा से 26 दिसंबर से चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22959/22960 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी संशोधित संरचना के साथ वडोदरा से 25 दिसंबर से और जामनगर से 26 दिसंबर से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *