लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) पर अवैध धन से फंडिंग कराने का आरोप लगाते हुये कहा है कि हाल ही में सपा नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी से सपा नेताओं के मंसूबे नाकाम होने के कारण ही विरोधी खेमे मेें बाैखलाहट है।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि आयकर छापे में चार सौ करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति के खुलासे में अखिलेश भी हिस्सेदार हैं। सिंह ने अखिलेश और उनके परिवार की आय की जांच करने की मांग करते हुुये कहा कि सपा ने छापेमारी में जब्त हुये अवैध धन से चुनावी फंडिंग की तैयारी की थी, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। इसीलिये सपा खेेमे में बौखलाहट है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश चुनाव का बहाना बनाकर टैक्स चोरों का बचाव करके छापे के नाम पर जनता की सहानुभूति बंटोरने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि आयकर छापे से सपा के भ्रष्टाचार की पुष्टि हो गयी है।