जम्मू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के भटिंडी में विस्फोटक सामग्री बरामद करने के मामले में गुरुवार को तीन अभियुक्ताें के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए।
एनआईए के अधिकारियों ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि एनआईए ने 27 जून 2021 को जम्मू के भटिंडी स्थित मरकज उल हरूफ मदरसे के नजदीक नदीम उल हक से विस्फोटक सामग्री बरामद करने के मामले में जम्मू की एक विशेष अदालत में रामबन जिले के नदीम उल-हक और तालिब उर-रहमान तथा शोपियां जिले के नदीम अयूब के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। मामले में आगे की जांच जुलाई में शुरू की गई थी।
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “ तीनों अभियुक्तों को पाकिस्तान से संचालित प्रतिरोध मोर्चे के गुर्गाें से सोशल मीडिया के जरिए निर्देश मिलते थे। जांच में विस्फोटक सामग्री रखने वाले समूह में भर्ती की साजिश का खुलासा हुआ। घाटी में बड़ी संख्या में कट्टरपंथी युवाओं को भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सुरक्षा कर्मियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाया जा रहा है। ”