नई दिल्ली: सेना ने आंतरिक संदेशों के आदान प्रदान तथा संपर्क के लिए अपनी खुद की सुरक्षित और अत्याधुनिक संचार प्रणाली एसिग्मा की गुरूवार को यहां शुरूआत की।
सेना के अनुसार यह वेब आधारित अत्याधुनिक संचार प्रणाली है जिसे सेना की सिग्नल कोर ने विकसित किया है।
यह पिछले 15 वर्षों से काम कर रही अवान संचार प्रणाली का स्थान लेगी। यह प्रणाली सेना के अपने हार्डवेयर पर है और इसका समय समय पर उन्नयन भी किया जा सकेगा। यह प्रणाली सभी अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस है और इसे सेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
सरकार की मेक इन इंडिया योजना के तहत तैयार की गयी इस प्रणाली को मौजूदा भू राजनीतिक सुरक्षा माहौल में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।