देहरादून: क्रिसमस की तैयारियों को लेकर चर्चो की सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है हर बार की तरह इस बार भी चर्चो की सजावट का कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा है इसी के चलते जादूगर रोड स्थित सेन्ट्रल चर्च को भी रंग रोगन के बाद अब बिजली की लडियो के जरिये सजाया जा रहा है चर्च की सजावट को देखकर आसपास भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है
बता दे की क्रिसमस को लेकर रूडकी में भी तैयारियां शुरू हो गई है जिसके चलते चर्चो की सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है जादूगर रोड पर स्थित सेंट्रल चर्च में भी सजावट का कार्य किया जा रहा है आज रात के समय यहाँ पर इसाई समुदाय के लोगो के द्वारा प्रार्थना की जाएगी जीमे बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे सेंट्रल चर्च के प्रमुख पादरी शशि कपूर मसीह ने बताया की पिछले महीने से ही चर्च के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है अब चर्च को जगमग करने के लिए बिजली की लड़ियाँ लगाईं जा रही है इसके साथ ही चर्च को नए नए उपकरण से सजाया जा रहा है क्रिसमस को लेकर सभी में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है