नई दिल्ली: सुमित घडीगावकर के शानदार खेल (96 रन नॉट आउट, 52 बॉल,5 चौके,8 छक्के) ध्रुव शौरे (35 रन) और राजेश बिश्नोई (35 रन) के शानदार खेल की मदद से रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया टीम ने बैकयार्ड ग्राउंड में खेले गए आल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
रिजर्व बैंक ने फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रनों का बढ़िया स्कोर बनाया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए रोहन कदम ने 57 रन, चेतन बिष्ट ने 47 रन,राहुल दलाल ने 38 रन और सुमित गोहिल ने नाबाद 32 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 204 रन बनाकर फाइनल मैच अपने नाम किया। इस खिताबी जीत की लिए सुमित घडीगावकर को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टूर्नामेट का पुरस्कार वितरण ज्ञान बत्रा जनरल सेक्रेटरी आल इंडिया पब्लिक सेक्टर कण्ट्रोल स्पोर्ट्स बोर्ड और टेस्ट प्लेयर शरणदीप सिंह ने किया। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समेन चेतन बिष्ट, बेस्ट बॉलर मोहित जांगड़ा, बेस्ट आलराउंडर कुलदीप हुड्डा को ज्ञान बत्रा ने दिया।