दिल्ली/देहरादून। इंडियन ब्रेव हार्ट्स संस्था के द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भब्य समारोह में अनेकों क्षेत्र में रहकर सराहनीय कार्य करने वाली लगभग 35 प्रतिभाओं व मीडिया जगत में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया को वर्ष 2021 का नेशनल गौरव अवार्ड प्रदान किया गया है।
यूनियन को यह सम्मान कोरोना महामारी के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया और वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया को सर्वश्रेष्ठ मीडिया ट्रेड यूनियन माना गया है।
यह सम्मान नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज, सुधांशु जी महाराज, ज्योतिषचार्य इंदुप्रकाश जी व सांसद सुनीता दुग्गल, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार डा.वेद प्रताप वैदिक, विजय खुराना, आईएएस ज्योति कलश, न्यायधीश अनिल कुमार यादव, डा. मनीन्द्र जैन, आईपीएस राजश्री एवं श्रीमती मोनीषा भाटिया व देवेन्द्र पॅवार ने प्रदान किये।
नेशनल गौरव अवार्ड 2021 वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, उत्तराखंड यूनिट के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता, उत्तरप्रदेश यूनिट के अध्यक्ष श्री पवन कुमार श्रीवास्तव, हरियाणा यूनिट के अध्यक्ष श्री योगश सूद, परामर्शदाता समिति से संजय कुमार मिश्रा, दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, उपाध्यक्ष सुधीर सलूजा, सचिव स्वंतत्र सिंह भुल्लर, सुनील परिहार, प्रचार सचिव धर्मेंद्र भदौरिया, सदस्य कार्यकारिणी ईश मालिक, अशोक सक्सेना, जगजीत सिंह, महेश ढोंडिंयाल व जीतेन्द्र चतुर्वेदी ने ग्रहण किया । इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मृदुला घई को भी सम्मानित किया गया|
मंच से यूनियन के बारे में बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान यूनियन की तरफ से मीडियाकर्मियों के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसपर पत्रकारों की शिकायतों व तकलीफो को सुना जाता व उनका निवारण हरसंभव तरीके से किया जाता। दिल्ली में जिस समय ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, उसी दौरान यूनियन ने दो ऑक्सिजन कंसंट्रेटर का इंतजाम किया। यूनियन की तरफ से मास्क, सैनिटाइजर, व राशन किट पत्रकारों को वितरित की गयी। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा इकाई द्वारा कोविड के दौरान सराहनीय भूमिका निभाई गयी।
इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी व राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि देश मे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते है, यूनियन ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है।यूनियन ने केंद्र सरकार से एकबार फिर से मीडियाकर्मियों को कोरोना वारियर का दर्जा देने की मांग की है।
इंडियन व्रेव हार्ट्स (NGO) के अध्यक्ष देवेन्द्र पॅवार ने बताया कि एनजीओ के वालिंटियर्स ने कोविड के दौरान विभिन्न सेवाएँ प्रदान की और जिन शवों की सुध लेने वाला कोई नहीं होता, उनका अन्तिम संस्कार कराने का कार्य किया। यह एनजीओ विगत आठ वर्षों से जनसेवा के क्षेत्र में तन्मयता से लगा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा संगठन उन अदृश्य प्रतिभाओं को उनके सराहनीय और प्रशंसनीय योगदान के लिए खोज कर सम्मानित करता है। इसी कडी़ में इस बार एसीपी क्राईम सुरेन्द्र जीत कौर, प्रोफेसर हरप्रीत कौर, सांइटिस्ट डा. शुचि वर्मा, सीनियर नर्सिंग आफीसर हरजीत कौर, पूजा कपूर एवं शैलेश सिन्हा सहित अनेकों लोगं को सम्मानित कर रहा है।
अवार्ड समारोह में दीप प्रज्वलन के पश्चात गणेश वंदना और गिद्दा नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।