मनीला: फिलीपींस में राई तूफान (ओडेट) से अभी तक 389 लोगों की जान जा चुकी है और अन्य 64 लोग अभी भी लापता हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद के हवाले से स्थानीय मीडिया ने दी है।
इस तूफान से घायलों की संख्या बढ़कर 1146 हो गई और देशभर के 427 शहर के 42 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं इस तूफान से 5,70,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं।
राई तूफान ने 16 दिसंबर से फिलीपींस में तबाही मचायी हुई है। जो फिलीपींस के इतिहास में सबसे विनाशकारी तूफान में से एक है।