झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू में जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक आज जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें बिंदूवार एवं खंडवार प्रत्येक कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
झुंझुनू सांसद नरेंद्र खिचड ने जिले में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ टीबी कार्यक्रम के लिए भी प्रभावी कार्य योजना तैयार कर कार्य करने की बात कहीं। सांसद ने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप हमे अपना भयानक रूप दिखाये, इससे पहले ही हमे इससे निपटने के लिए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रयास करने होंगे। सांसद ने जिले में टीबी उन्मूलन के लिए इस रोग के प्रति आमजन में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष कैंपेन शुरू करने की बात कहीं।
उन्होंने कहा कि विभाग के पास टीबी रोग से निपटने के लिए पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था होने के बावजूद जागरूकता के अभाव में हम आमजन में फैली टीबी के प्रति भ्रांतियों का दूर नही कर पाए है। इसके लिए जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने ब्लक स्तर पर प्रत्येक माह में दो बार कोरोना सहित अन्य कार्यक्रम के साथ टीबी कार्यक्रम की भी बारीकी से समीक्षा करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति व ग्राम सभा की बैठक में सामुदायिक भागीदारी के लिए सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ टीबी कार्यक्रम को अपने एजेंडे में शामिल कर संघन चर्चा करने की बात कहीं।