सपा की एबीसीडी का मतलब अपराध, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार और दंगा: अमित शाह – Polkhol

सपा की एबीसीडी का मतलब अपराध, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार और दंगा: अमित शाह

हरदोई/सुल्तानपुर:   केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को अपराध और भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुये कहा है कि इन दलाें ने अपने 15 साल के शासन काल में एक जाति विशेष की ही राजनीति की है।

उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देेनजर प्रदेश में चल रही भाजपा की जन विश्वास यात्रा को हरदोई और सुल्तानपुर में शाह ने मंगलवार को संबोधित करते हुये कहा कि जातिवादी और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां उप्र का कल्याण नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि सपा की तो एबीसीडी ही उल्टी है। सपा के लिये ‘ए’ का मतलब आतंकवाद व अपराध, ‘बी’ यानि भाई-भतीजावाद, ‘सी’ का अर्थ करप्शन और ‘डी’ का मतलब दंगा है ।

शाह ने सपा पर तंज कसते हुये कहा कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के घर से आयकर छापे में गरीबों से लूटा गया 250 करोड़ रुपये बरामद हो रहा है तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पेट में दर्द है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग इत्र वालों का ही विकास और भ्रष्टाचार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ इन दलों का भ्रष्ट अतीत किसी से छुपा नहीं है, वहीं मोदी और योगी की सरकार सबका विकास कर रही है । शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पांच साल तक विकास का अनुष्ठान किया है ।

उन्होंने कहा कि एक समय था कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज करते थे और लोग डरते थे। महिलाएं सूर्यास्त से पहले घर लौट आती थीं। लेकिन योगी जी ने पांच सालों में गुंडों माफिया की कमर तोड़ दी है, जो गुंडे माफिया

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कभी लोगों को पलायन को बाध्य करते थे, आज खुद पलायन कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

इत्र व्यापारी पर छापे के बहाने सपा पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि अखिलेश को यह बताना चाहिए कि उनके करीबी के पास इतना पैसा कहाँ से आया?

गृह मंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शाह को आज भदोही के ज्ञानपुर में भी जनसभा को संबोधित करना था। मगर भारी बारिश के कारण शाह का भदोही का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जनसभा में शामिल होने के लिये जो लोग आये थे उन सभी को बसों के माध्यम से वापस भेजा गया है। रैली रद्द होनेे के बाद शाह रात्रि विश्राम के लिये वाराणसी रवाना हो गये। बुधवार को वह आजमगढ़ में जनविश्वास यात्रा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *