चंडीगढ़: हरियाणा की लगभग सवा दो साल पुरानी भाारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जननायक जनता पार्टी(जजपा) गठबंधन सरकार की मंत्रीपरिषद का आज विस्तार हुआ जिसमें दो और मंत्री शामिल किये गये हैं।
यहां राजभवन में हुये समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के परामर्श पर आज हिसार से भाजपा विधायक डा. कमल गुप्ता और जजपा के टाेहाना से विधायक देवेंद्र बबली को कैबीनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। गुप्ता ने संस्कृत में और श्बबली ने हिंदी में शपथ ली।
शपथ समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अलावा सरकार के कैबिनेट और राज्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, वरिष्ठ नेतागण, राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी और शपथ लेने वाले मंत्रियों के पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।
मंत्री परिषद के विस्तार के बाद मुख्यमंत्री समेत इसकी संख्या 14 हो गई है। 90 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की अधिकतम संख्या इतनी ही हो सकती है। नये मंत्रियों को आज देर शाम तक विभाग आवंटित किये जाने की सम्भावना है