देहरादून: “एक पहल सोसाइटी” द्वारा सिरियो स्थित गौशाला परिसर में सौंदर्यकरण हेतु पौधरोपण एवं बैठक का आयोजन किया गया, और वहां सफाई अभियान के तहत सफाई कर विभिन्न प्रकार के फूल और पौधे सहित बेलपत्र के पौधों का रोपण किया गया। सोसायटी की अध्यक्ष अरुणा रावत व सचिव मोहन चंद्र कांडपाल ने बैठक में राष्ट्रीय सर्व शिक्षा अभियान, महिला सशक्तिकरण और उत्तराखंड की सांस्कृतिक ऐतिहासिक धार्मिक योजनाओं सहित समाज के प्रति अपने कर्तव्यो के बारे बताते हुए लोगो को जागरूक किया।
इसी के साथ सोसाइटी द्वारा स्कूल के बच्चो को पौष्टिक भोजन करा कर पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम करा कर उन्हें पुरस्कार भी वितरित किये गए।
“एक पहल सोसाइटी” कुछ वर्षों से स्वास्थ्य कुपोषण, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, सफाई अभियान और सरकार द्वारा चलाए जाने वाली शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे अनेक सामाजिक कार्य करती रही है, तो वही गत वर्ष “एक पहल सोसायटी” द्वारा दोगला क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खता रेखा डोईवाला देहरादून उत्तराखंड में स्कूल के बच्चों में शिक्षा का प्रचार कर कुछ अहम विषय जैसे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता साक्षरता आदि विषयों में उन्हें जागरूक किया गया।
कोरोना काल के बाद जहां सभी संस्थानों ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य निभाकर एक इंसानियत की एक नयी मिसाले कायम की है, तो वही “एक पहल सोसाइटी” ने कई क्षेत्रों में काम करते हुए समाज के हर वर्ग और तबके के लोगो को मदद पहुचाने का काम किया है।