नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दैनिक मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया, जिसके तहत बुधवार से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां राजधानी में येलो अलर्ट की घोषणा की। उन्हाेंने कहा कि शहर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 331 नए मामले दर्ज किए गए और इसी के साथ संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से ऊपर चली गई है, जिससे सरकार को येलो अलर्ट जारी करना पड़ा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के बीच आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोगों में हल्के लक्षण दिखाई दिये हैं। दिल्ली सरकार ने बाद में प्रतिबंधों की एक सूची जारी की, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। गैर जरूरी सामान की दुकानें भी बंद रहेंगी।
इसके साथ ही, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी तत्काल प्रभाव से बंद किये जायेंगे। मॉल्स को हालांकि ऑड-ईवन तरीके से संचालित करने की अनुमति होगी। जबकि होटलों को खोले रहने की अनुमति भले ही मिली हो लेकिन उनके परिसर के अंदर कॉन्फ्रेंस और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे।
नये आदेश में कहा गया है कि कार्यालयों में अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की इजाजत होगी। वहीं, दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां और बार भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालित होंगे।
इस बीच रविवार शाम से राजधानी में लगाए गए रात के कर्फ्यू की समयावधि को और बढ़ा दिया गया। रात के कर्फ्यू का समय बदलकर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे कर दिया गया है।