जसपुर में किसानो ने दिया धरना, लगाया पेमेंट और खतोनी न देने का आरोप – Polkhol

जसपुर में किसानो ने दिया धरना, लगाया पेमेंट और खतोनी न देने का आरोप

जसपुर:  जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में किसान अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यलय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की किसानों का आरोप है की एक तो किसान धान का पेमेंट ना आने से परेशान है वही पिछले ढाई महीनों से खतौनी नही मिल रही है जिसके कारण किसानों को खाद भी नही मिल पा रहा और बैंक लोन जमा करने में भी परेशानी हो रही है, वही किसानों का आरोप है कि इसी बात को लेकर आज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए थे, लेकिन उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि हम खतौनी नही देंगे जिसके बाद किसान धरने पर बैठ गए, किसानो ने कहा कि अगर हमारी मांगे जल्दी पूरी नही हुई तो हम पक्का धरना करेंगे। वही किसानों के समर्थन में विधायक आदेश भी नजर आए और विधायक ने उपजिलाधिकारी जसपुर से बातचीत भी की

वही किसानों के इस वर्ताव को लेकर उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया की किसान आये थे जिनका कहना था कि हमारे यंहा आर के में खतौनी नही निकल रही है उन्हें बता दिया गया था कि आर के की हड़ताल चल रही है जिसके कारण खतौनी नही निकल पा रही थी उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसानों द्वारा कार्यालय में जो कर्मचारी विवेचक का कार्य कर रहे थे उन्हें बाहर निकाला गया ओर कोर्ट में भी ताला लगाने की कोशिश भी किसानों द्वारा की गई उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसानों द्वारा कहा गया कि अगर खतौनी नही तो सभी कार्यालयों में ताला बंद कर देंगे। विधायक जी से भी कहा गया कि ऑनलाईन खतौनी को सत्यापित कर के दिया जाएगा उसके बाद भी अगर किसान नही मानते तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *