जसपुर मंडी कार्यालय में किया गया राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम का ऑनलाइन परीक्षण – Polkhol

जसपुर मंडी कार्यालय में किया गया राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम का ऑनलाइन परीक्षण

जसपुर: कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय जसपुर में राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम परियोजना का तृतीय ऑनलाइन प्रशिक्षण किसानों और व्यापारियों मंडी स्टॉप को दिया गया

मंडी समिति सभागार में प्रशिक्षक मोहम्मद मोहसिन एवं आरिश मलिक द्वारा बताया गया कि किसान एफपीओ एवं आढ़तियों को इनाम पोर्टल में पंजीकृत किया जा रहा है तथा किसान अपनी उत्पादन की गुणवत्ता मांगो की जानकारी के लिए मंडी समिति के लैब में निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है ई-नाम ऐप में फसलों की गुणवत्ता, मूल्य एवं व्यापार आदि की जानकारी आसानी से मिल जाती है
प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि संपूर्ण भारत में ही नाम मंडियों में काश्तकारों आढ़तियों एवं व्यापारियों को इनाम पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन से जोड़ा जा रहा है जिसके तहत किसान को अपनी फसल की गुणवत्ता के साथ ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त हो रहा है कृषि उत्पादों को के ऑनलाइन क्रय-विक्रय की सुविधा कराई जाती है तथा ई-नीलामी द्वारा किसानों के उत्पाद का उचित मूल्य उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराया जाता है
मंडी सचिव सहील अहमद ने बताया कि किसान ई-मंडी में रुचि ले रहे हैं तथा अपनी उपज को ई-नाम के माध्यम से उचित मूल्य प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *