कोलकाता: पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
अस्पताल सूत्रों ने दोपहर को जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिनों के उपचार के बाद कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनकी हालत अब स्थिर है। वह हालांकि चिकित्सकीय सलाह के अनुसार घर पर आइसोलेशन में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि गांगुली को सोमवार शाम को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के हल्के लक्षण होने के मद्देनजर अस्पताल में भर्ती होने के बाद गांगुली को पहले मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी।