हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 121 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर गुरूवार की देर रात महुराही गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। इस दौरान एक पिकअप वैन पर लदी 94 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से शराब कारोबारी ओम प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गुरूवार की देर रात सिहराय गांव निवासी विपिन सिंह के बथान से 27 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।
तो वही यह खुलाशा तब हुआ है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार खुद डंके की चोट पर बिहार को शराब मुक्त राज्य कहते है और कहते है यहाँ की जनता खुश है