उदयपुर: राजस्थान में उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बापेर गांव में एक मकान पर दबिश देकर अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 307 कार्टून अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गॉव बापेर में एक सुनसान स्थान पर खेतो में बने मकान में हरीयाणा निर्मित अवैध शराब का भण्डारण कर रखा है। सूचना के अनुसार थानाधिकारी फैलीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मकान पर पहुंच कर मकान की तलाशी ली गयी। मकान में मक्का एवं ज्वार की कडब की आड में शराब के कार्टुन पडे हुए थे। मकान में अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 307 कार्टून बरामद हुये।

मकान मालिक प्रकाश डांगी निवासी झीपो का रहट थाना देलवाडा जिला राजसमन्द द्वारा अवैध रुप से अपने मकान में अग्रेजी शराब के कार्टुन छुपाकर अवैध रूप से भण्डारण करना जुर्म के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम अनुसंधान कर रही है।