देहरादून: उत्तराखण्ड में शनिवार को वर्ष 2022 के पहले दिन चार व्यक्ति कोविड-19 के नये वैरियंट ओमिक्रोन पीड़ित पाये गये हैं। राज्य में अभी तक कुल 08 लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं।
राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने आज शाम बताया कि दून मेडिकल कॉलेज की लैब में चार रोगियों की कोविड-19 सैम्पल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के उपरान्त, जिनोम सिक्वेन्सिग जांच की गई। इसमें सभी में ओमिक्रोन वैरियन्ट के होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों में ओमिक्रोन वैरियन्ट का पता चला है उनमें देहरादून निवासी एक 28 वर्षीय युवक का सैम्पल जांच के लिए 21 दिसम्बर को लिया गया था, जिसे उसी तिथि में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर जिनोम सिक्वेन्सिग के लिए दून मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया। यह युवक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर, 17 दिसम्बर को गुरूग्राम से देहरादून आया। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के लक्षण न होने पर भी उसने स्वयं होम आईसोलेशन में रहते हुए कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल दिया था।
डॉक्टर बहुगुणा ने बताया कि देहरादून के ही त्यागी रोड निवासी 23 वर्षीय युवक और उसके परिवार की एक 15 वर्षीय किशोरी ओमिक्रोन ग्रस्त मिले हैं। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति गुरुग्राम से 21 दिसम्बर को देहरादून आया। लक्षण रहित होने के बावजूद होम आईसोलेशन में रहते हुए इनका सैम्पल कोविड- 19 जांच हेतु 24 दिसम्बर को भेजा गया, जो पॉजिटिव पाया गया। इसके उपरान्त इसका रक्त सैम्पल का दून मेडिकल कॉलेज लैब में जिनोम सिक्वेन्सिग कराने पर ओमिक्रोन वैरियन्ट का पता चला है। जबकि किशोरी की कोई यात्रा हिस्ट्री नहीं है। वह मात्र इस युवक के सम्पर्क में थी।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि चौथा रोगी 27 वर्षीय युवक है। जो अहमदाबाद, गुजरात का रहने वाला है। वह अहमदाबाद में ही होम आईसोलेशन में था और 21 दिसम्बर को अहमदाबाद से ऋषिकेश आया तथा 24 दिसम्बर वापस अहमदाबाद चला गया। इस अवधि में युवक का सैम्पल 23 दिसम्बर को जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोविड-19 जांच हेतु लिया गया। उन्होंने बताया कि युवक की 24 दिसम्बर को प्राप्त रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई। मरीज का सैम्पल पुनः मेडिकल कॉलेज लैब को जिनोम सिक्वेन्सिग के लिए दिया गया जिसमें ओमिक्रोन वैरियन्ट की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि युवक में ओमिक्रोन वैरियन्ट पाए जाने के बारे में गुजरात सरकार को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया है।