मुंबई: मुंबई के उपनगर घाटकोपर इलाके में असलफा गांव के एक गोदाम में सोमवार को सुबह भीषण आग लग गई, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां और पानी के दो टैंकर घटना स्थल पर भेजे थे। दमकल कर्मियों ने कुछ घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुंबई के विले पार्ले में भी एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। इसी बीच मुंबई के उपनगरीय पवई में एक कार शोरूम के गैरेज में आग लग गई थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। पवई के साकी विहार रोड स्थित ‘साई ऑटो हुंडई शोरूम’के गैरेज में बीते दिनों आग लगी थी। इसे बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों, पानी के टैंक और दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया था।